जयपुर। टूरिस्ट सीजन की शुरुआत से पहले एलायंस एयर ने जयपुर की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने जयपुर को बीकानेर और हिसार से जोड़ने के लिए नई हवाई सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है। इससे न केवल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि सफर भी किफायती होगा।
बीकानेर फ्लाइट: ट्रेन से सस्ता हवाई किराया
एलायंस एयर द्वारा जयपुर से बीकानेर के लिए दो दिन—मंगलवार और गुरुवार—फ्लाइट चलाई जाएगी। यह फ्लाइट शाम 4:15 बजे जयपुर से उड़ान भरेगी और शाम 6:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वहीं बीकानेर से वापसी की फ्लाइट शाम 4:55 बजे रवाना होकर रात 8:10 बजे जयपुर पहुंचेगी।
सबसे खास बात यह है कि इस रूट पर फ्लाइट का किराया मात्र ₹1260 निर्धारित किया गया है, जो ट्रेन के फर्स्ट क्लास (₹1645) से भी कम है। यहां तक कि सेकेंड एसी (₹990) और थर्ड एसी (₹660) की तुलना में यह सेवा सुविधाजनक और समय बचाने वाली है।
12 सितंबर से जयपुर-हिसार फ्लाइट भी होगी शुरू
एलायंस एयर ने जयपुर-हिसार के बीच भी सीधी हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह सेवा 12 सितंबर से हर शुक्रवार संचालित होगी। फ्लाइट सुबह 11:10 बजे जयपुर से उड़ान भरकर दोपहर 12:10 बजे हिसार पहुंचेगी। वहीं वापसी की फ्लाइट शाम 4:35 बजे हिसार से रवाना होकर शाम 6:40 बजे जयपुर लौटेगी।
इस नई हवाई सेवा से राजस्थान और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूती मिलेगी। खासकर व्यवसाय, शिक्षा और टूरिज्म से जुड़े यात्रियों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा।